
लंदन। कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult Hat-trick ) की शानदार हैट्रिक की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में 243 रनों पर रोक दिया।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली। उन्होंने 129 का सामना किया और अपनी पारी में 5 चौके भी जमाए। टीम की ओर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी एलेक्स कैरी ने खेली, जिन्होंने 72 गेंदों में 71 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी जमाए।
इन दोनों को छोड़ कोई भी कंगारू बल्लेबाज प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका। ओपनर डेविड वॉर्नर (16), कप्तान एरोन फिंच (8), स्टीव स्मिथ (5), मार्कस स्टोइनिस (21), ग्लेन मैक्सवेल (1) टीम के लिए खास योगदान नहीं दे सके।
बोल्ट की शानदार हैट्रिकः
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 49वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। बोल्ट ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को, चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क को और पांचवीं गेंद पर जेसन बेरेनड्रोफ को चलता किया। बोल्ट ने दस ओवर में 51 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।
न्यूजीलैंड की ओर से लोकी फर्ग्युसन और जेम्स नीशम दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। कप्तान केन विलियमसन के खाते में भी एक विकेट आया।
Updated on:
30 Jun 2019 03:13 pm
Published on:
29 Jun 2019 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
