
डेविड मिलर
टी-20 क्रिकेट में शुरूआती 10 ओवर्स में बल्लेबाजों द्वारा खूब रन बनाए जाते हैं। अच्छी शुरूआत के बाद डेथ ओवर्स में खिलाड़ियों को अच्छी पारी खेलनी होती है। अगर डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी अच्छी नहीं हुई तो फिर टीम ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाती है। डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी करना भी बहुत मुश्किल होता है। गेंदबाज इन ओवर्स में गेंदबाजी में बहुत मिश्रण करते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में गेंदबाजों का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया। इन बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। खासतौर पर टी-20 इंटरनेशनल में ये बल्लेबाज कारनामे कर चुके हैं। हाल ही में मिलर ने भारत के खिलाफ 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी।उन्होंने 7 सिक्स अपनी पारी में लगाए। कुछ रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए। आइए आपको 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो डेर्थ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं।
1) डेविड मिलर
भारत के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच साउथ अफ्रीका हार गया था। इस मैच में सबसे खास बात डेविड मिलर की रही। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। शतक बनाने के बाद मिलर ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। टी-20 इंटरनेशन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी डेविड मिलर बन गए। वो अब तक 1020 रन डेथ ओवर्स में बना चुके हैं। मिलर अभी तक 107 टी-20 मैचों में 2052 रन बना चुके हैं। उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। टी-20 में गजब की बल्लेबाजी मिलर करते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत को T20 वर्ल्ड कप से पहले एक और बड़ा झटका, अर्शदीप सिंह हुए चोटिल
2) महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने दो साल पहले रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन अभी भी उनका नाम कई रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल है। धोनी का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। डेथ ओवर्स में गेंदबाजों की जमकर धुनाई वो करते थे। धोनी ने डेथ ओवर्स में भारत के लिए 1014 रन बनाए। वैसे लिस्ट में तीसरे नंबर पर शोएब मलिक है और वो भी अब टीम का हिस्सा नहीं है। इस लिहाज से देखा जाए तो डेविड मिलर का ये रिकॉर्ड आगे जाकर तोड़ना मुश्किल होगा। धोनी ने 98 टी-20 मैचों में 1617 रन बनाए। उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है।
यह भी पढ़ें- 5 खतरनाक खिलाड़ी जो इंजरी के कारण T20 World Cup में नहीं खेलेंगे
Published on:
04 Oct 2022 07:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
