
U19 Asia Cup 2024 Final Live Streaming Details
U19 Asia Cup 2024 Final Live Streaming: यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना रविवार को बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हराने वाली पाकिस्तान शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गई। अब खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश और भारत की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस मुकाबले को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
अंडर 19 भारत और बांग्लादेश का रिकॉड काफी कांटे का रहा है। दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से 2 बार बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी है तो 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का दावा मजबूत लग रहा है लेकिन बांग्लादेश की टीम कभी भी उटलफेर कर सकती है। ऐसे में युवा भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप 2024 का खिताबी मुकाबला रविवार, 8 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को टीवी पर देखने के लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर जाना होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी।
Updated on:
06 Dec 2024 09:08 pm
Published on:
06 Dec 2024 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
