scriptUAE ने बांग्लादेश से टी-20 सीरीज 2-1 से जीती, अपने क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार किया यह कमाल | UAE vs BAN UAE trounce Bangladesh in 3rd T20I to set history with 2-1 series triumph | Patrika News
क्रिकेट

UAE ने बांग्लादेश से टी-20 सीरीज 2-1 से जीती, अपने क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार किया यह कमाल

UAE vs BAN: अरब अमीरात (UAE) ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज बांग्लादेश से 2-1 से जीती। टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ अरब अमीरात (UAE) की दूसरी सीरीज जीत है।

भारतMay 22, 2025 / 05:31 pm

satyabrat tripathi

UAE Cricket Team

UAE Cricket Team (Photo Credit: IANS)

UAE vs BAN T20I Series: हैदर अली (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद आलीशान शराफु (नाबाद 68) और आसिफ खान (नाबाद 41) की विस्फोटक पारियों की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 गेंदे शेष रहते बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ अरब अमीरात (UAE) ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से जीत ली है। टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ अरब अमीरात (UAE) की दूसरी सीरीज जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में UAE को 27 रन से हराया था। वहीं दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में UAE ने बांग्लादेश को 2 विकेट से मात दी थी।

बांग्लादेश ने 57 रन पर गंवाए थे 5 विकेट

शारजाह स्टेडियम में बुधवार की रात खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 57 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गवां दिए। बंगलादेश के बल्लेबाज हैदर अली की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए। बंगलादेश का पहला विकेट दूसरे ओवर में परवेज हुसैन इमॉन (शून्य) के रूप में गिरा। कप्तान लिटन कुमार दास (14), मो. तौहीद हृदोय (शून्य), महेदी हसन (दो) और तंजिद हसन 18 गेंद पर (40) रनों की पारी खेली। इसके बाद शमीम हुसैन (9), रिशाद हुसैन (6) और जाकेर अली 34 गेंदों में (41) रन बनाकर आउट हुए। अरब अमीरात (UAE) के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 162 के स्कोर पर रोक दिया।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ा यह धाकड़ बल्लेबाज, जैकब बेथेल की लेंगे जगह

अरब अमीरात (UAE) की ओर से हैदर अली ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। मतिउल्लाह खान और सगीर खान को 2-2 विकेट मिले। अकिफ राजा और ध्रुव पराशर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

UAE के आलीशान शराफु ने ठोका अर्द्धशतक

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में कप्तान मुहम्मद वसीम (9) के रूप में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आलीशान शराफु ने मुहम्मद जोहैब के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। 8वें ओवर में रिशाद हुसैन ने मुहम्मद जोहैब (29) को बोल्ड इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद तंजीम अहमद ने राहुल चोपड़ा (13) को आउटकर पवेलियन भेज दिया।
इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े आलीशान शराफु तेजी के साथ रन बनाते रहे। इसके बाद आसिफ खान ने आलीशान शराफु के साथ मोर्चा संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत की ओर ले गए। यूएई ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। आलीशान शराफु ने 47 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए (नाबाद 68) रन बनाए। आसिफ खान ने 26 गेंदों में पांच छक्के लगाते हुए (41) रनों की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश ओर से शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / UAE ने बांग्लादेश से टी-20 सीरीज 2-1 से जीती, अपने क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार किया यह कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो