29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली नजर में भी तान्या को दिल दे बैठे थे उमेश यादव, शादी की सालगिरह पर जानें उनकी लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर जानें इनकी प्रेम कहानी..

2 min read
Google source verification
umesh yadav

पहली नजर में भी तान्या को दिल दे बैठे थे उमेश यादव, शादी की सालगिरह पर जानें उनकी लव स्टोरी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे है। इस मौके पर उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी पत्नी तान्या वाधवा को खास संदेश दिया। उमेश ने ट्विट करते हुए पत्नी तान्या को आई लव यू भी कहा। बता दें कि उमेश और तान्या की शादी 29 मई 2013 को हुई थी। जिसका आज पांच साल पूरा हो गया है।

आईपीएल मैच के दौरान पहली बार मिले-
उमेश और तान्या आईपीएल मैच के दौरान पहली बार मिले थे। साल 2012 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में तान्या को देखते ही उमेश अपना दिल दे बैठे थे। इन दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त ने कराई थी। जिसके बाद इन दोनों के बीच भी दोस्ती हुई। आगे चल ये दोस्ती ये प्यार में तब्दील हो गई। हालांकि इन दोनों को शादी करने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।

परिजन विरोध में थे-
उमेश और तान्या को शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। कारण कि इन दोनों का परिवार इस रिश्ते के विरोध में था। हालांकि बाद में समय बितने के साथ-साथ धीरे-धीरे इनके परिजनों के व्यवहार में भी बदलाव हुआ। आगे चल कर ये दोनों आखिरकार अपने परिजनों को शादी के लिए तैयार कर चुके थे। साल 2013 में शादी होने के बाद इन दोनों का जीवन खुशी-खुशी चल रहा है।

बचपन काफी गरीबी में बीता है-
आपको बता दें उमेश यादव का बचपन काफी गरीबी में बीता है। उमेश यादव के पिता कोयला खदान में मजदूर थे। उमेश को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार तो था, लेकिन परिवार की खातिर वे क्रिकेट छोड़ पुलिस की नौकरी में भविष्य तलाश रहे थे। हालांकि इस दौर में भी वे क्रिेकेट से पूरी तरीके से दूर नहीं हो सके थे। बाद में किस्मत ने ऐसी करवट मारी कि वे विर्दभ की टीम में शामिल हो गए। जहां से बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। इस साल संपन्न हुए आईपीएल में उमेश आरसीबी की टीम में थे, जहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

Story Loader