
कुआलालम्पुर। अंडर 19 एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को मात देते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मलेशिया के कुआलालम्पुर में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 248 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम फैजी ने शानदार शतक बनाया। फैजी ने 113 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 63 रनों का स्कोर बना पाई। लिहाजा अफगानिस्तान की टीम ने इस खिताबी मुकाबले को 185 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाबी हासिल की।
फैजी की दमदार पारी
सलामी बल्लेबाजों ने अफगान की टीम को मजबूत स्कोर बनाने की बुनियाद दी। हालांकि बाद में पाक के गेंदबाजों ने दो विकेट जल्द निकाल कर अफगान पर दबाव ला दिया था। अफगान 91 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए फैजी ने टीम की पारी को संभाला। एक छोर पर टीम की पारी को संभाले खड़े फैजी को बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला, लेकिन वे अकेले ही मैदान पर डटे रहे और अफगानिस्तान को 248 के स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए इस पारी में मोहम्मद मुसा ने तीन विकेट लिए, वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिए। इसके अलावा, हसन खान और मोहम्मद ताहा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मुजीब की घातक गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम मुजीब की घातक गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। पाकिस्तान के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाने में नाकाम रहे। मुजीब ने 7.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। मुजीब के आगे पाक के बल्लेबाज बेबस नजर आए। मुजीब ने 7.1 ओवर की गेंदबाजी के दौरान दो ओवर मेडन भी फेंके। पाकिस्तान की इस पारी को समेटने में मुजीब के अलावा, कैस अहमद की गेंदबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं वफादार को एक सफलता हासिल हुई। पाकिस्तान टीम के कप्तान हसन खान रन आउट हुए। अफगानिस्तान के खिलाड़ी फैजी ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता, वहीं मुजीब को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया।
Published on:
19 Nov 2017 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
