
कोको गॉफ ने रचा इतिहास, आर्यना सबालेंका को हराकर बनीं यूएस ओपन चैंपियन।
US Open 2023 Champion Coco Gauff : अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ ने यूएस ओपन 2023 में इतिहास रच दिया है। छठी वरीयता प्राप्त कोको गाफ ने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करते हुए अपने टेनिस करियर का पहला खिताब हासिल किया है। कोको ने दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराते हुए पहला ग्रैंड स्लैम जीता है। फ्लोरीडा की कोको ने 2 घंटे 6 मिनट में 2-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की। 1999 के बाद पहली बार कोई टीनेज खिलाड़ी ने यूएस ओपन जीतने में सफल हो सकी है। इससे पहले टीनेज में ये खिताब सेरेना विलियम्स ने जीता था।
मैच की शुरुआती सेट में सबालेंका कोको पर हावी रहीं और उन्होंने पहला सेट 2-6 से अपने नाम किया। इसके बाद कोको ने दूसरे से में शानदार वापसी करते हुए 6-3 से सबालेंका को शिकस्त दी। फिर कोको ने तीसरे सेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबालेंका को 6-2 से हाराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जीत के बाद कोको कोर्ट पर लेटते हुए भावुक हो गईं और फिर दौड़कर अपने परिजनों के गले लगीं।
कोको ने जीत को बताया बेहद खास
अवार्ड लेने के दौरान कोको ने कहा कि ये जीत उनके लिए खास मायने रखती है। मैं खुद इस जीत से हैरान हूं। पिछले साल मैं फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारकर काफी निराशा हुई थी। उसी वजह से आज जीत सकी हूं। उस हार ने मेरी इस उपलब्धि को और प्यारा बना दिया है। वहीं, सबालेंका ने गॉफ की तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी के खाते में अभी और भी खिताब आने बाकी हैं।
Published on:
10 Sept 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
