Vaibhav Suryavanshi, Eng vs Ind: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। वैभव चौके-छक्कों की बारिश करते हुए भारत के अंडर-19 इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 277 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
ENG U19Vs SIND U19 Vaibhav Suryavanshi: भारतीय सीनियर टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं भारतीय अंडर-19 टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीसरे वनडे में भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्टार वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस बार उन्होंने अंडर-19 इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। 14 वर्षीय वैभव ने 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोट पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने नॉर्थम्प्टन के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे की अनुपस्थिति में वैभव टीम की अगुआई कर रहे थे। नॉर्थम्प्टन ने भारत अंडर-19 के लिए 269 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें थॉमस रेव ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। इसके बाद 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने भारत के लिए एक बेहतरीन रन-चेज़ की नींव रखी। सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी ने सुनिश्चित किया कि भारत अंडर-19 ने उनके आउट होने तक सिर्फ़ 8 ओवर में 111/2 का स्कोर बना लिया। विहान मल्होत्रा (46)। कनिष्क चौहान (43) और आरएस अम्बरीश (31) ने फिर भारत को 33 गेंदें शेष रहते मैच में जीत दिलाई।
वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर शानदार फॉर्म का नजारा पेश किया है। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है। उनकी पारी में छह चौके और नौ छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 277.41 रहा। अपनी पारी के साथ वैभव ने सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पहले अंडर-19 वनडे इतिहास में सबसे तेज 80 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
इतना ही नहीं, सूर्यवंशी का ये अर्धशतक यूथ वनडे में ऋषभ पंत के बाद किसी भारतीय की ओर से लगाया गया चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही वह 9 छक्कों के साथ भारत के लिए अंडर-19 वनडे में भारत की ओर से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने मंदीप सिंह को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 8 छक्के दर्ज थे।
सूर्यवंशी हाल ही में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। आईपीएल 2025 में अपने शानदार शतक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड में भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है। उन्होंने अब तक केवल 3 यूथ वनडे मैच खेले हैं और उनके स्कोर 48, 45 और 86 हैं।