
Varun Chakravarthy fined, KKR vs CSK, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चक्रवर्ती ने विस्फोटक बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद अनुचित तरीके से जश्न मनाया था।
दरअसल, ब्रेविस ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 25 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ वैभव अरोरा के एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 30 रन बटोर लिए। हालांकि अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया। आउट होने के बाद वरुण चक्रवर्ती जोश में आकर ब्रेविस को पवेलियन लौटने के लिए उंगली दिखाते हुए जश्न मनाने लगे।
इस हरकत को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मैच रेफरी ने उन्हें दोषी ठहराया और मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया। इसके अलावा, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। चक्रवर्ती ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।
आईपीएल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वरुण चक्रवर्ती ने अनुच्छेद 2.5 के तहत आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन को स्वीकार किया है। चूंकि यह लेवल 1 का मामला है, इसलिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है, जिस पर अपील की अनुमति नहीं होती।
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की ओर से नूर अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
Updated on:
08 May 2025 10:56 am
Published on:
08 May 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
