
Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy Second Oldest ODI Debutants for India: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज रविवार को दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेल रही है। रोहित शर्मा इस मैच में दो बड़े बदलावों के साथ उतरे हैं। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली को मौका दिया गया है तो कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इस तरह वरुण चक्रवर्ती का भारत के वनडे डेब्यू का सपना पूरा हो गया। वरुण ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। अब वह भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
मैच से पहले वरुण चक्रवर्ती को रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप सौंपी। इस तरह टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने मिस्ट्री स्पिनर वरुण की वनडे में भी एंट्री हो गई है। इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए टी20 में उन्हें समझना मुश्किल था और वह एक बार फिर खतरा बन सकते हैं।
14.13 वरुण चक्रवर्ती *
14.91 चनुका दिलशान
15.83 राजेंद्र धनराज
16.05 कीथ बॉयस
16.10 अली खान
Published on:
09 Feb 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
