8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL ऑक्शन में 23 करोड़ से ज्यादा में बिकने वाला यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह हुआ चोटिल, छोड़ना पड़ा मैदान

अय्यर का बल्लेबाजी के दौरान टखना मुड़ गया। जिसके बाद वे मैदान पर लेट गए और दर्द से कराहने लगे। उन्‍हें मैदान पर तुरंत फिजियो ने ट्रीटमेंट दिया, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

2 min read
Google source verification

Venkatesh Iyer, Ranji Trophy 24-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का छठा राउंड शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश और केरल के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में स्टार भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया है। अय्यर की चोट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

इस मैच में एमपी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। मध्य प्रदेश ने 49 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लेकिन वे चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर बाहर चले गए।

अय्यर का बल्लेबाजी के दौरान टखना मुड़ गया। जिसके बाद वे मैदान पर लेट गए और दर्द से कराहने लगे। उन्‍हें मैदान पर तुरंत फिजियो ने ट्रीटमेंट दिया, जिसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। आईपीएल ऑक्शन में अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर खरीदा है। वहीं फ्रेंचाईजी उन्हें कप्तान बनाने के बारे में भी सोच रही थी। ऐसे में अय्यर की चोट टीम की सरदर्द न बन जाये।

आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होनी है। अगर एड़ी की चोट पर नजर डालें तो इसे ठीक होने में आमतौर पर 6 से 7 सप्ताह का समय लगता है। ऐसे में अब 6 सप्ताह का समय वेंकटेश को मिल सकता है लेकिन कई बार मामला गंभीर होने पर इसे ठीक होने में 5 से 6 महीने का भी समय लग जाता है और मोहम्मद शमी का उदाहरण भी हमारे सामने है।

अय्यर के अलावा भारतीय के टीम पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे भी केकेआर के कप्तान बनने की रेस में हैं। रहाणे को केकेआर ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था। अगर अय्यर ठीक नहीं होते हैं तो रहाणे का कप्तान बनाना लगभग तय है।