
नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई (Photo - BCCI)
Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final Day 3 Highlights: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ और मुंबई के बीच दूसरा रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी बल्ले से फेल रहे और मुंबई की टीम बैकफुट पर आ गई। इसी बीच एक गुमनाम खिलाड़ी ने शतक जड़ते हुए मुंबई की टीम की मैच में वापसी कराई है। आकाश आनंद के शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में तीसरे दिन पहले सेशन में 270 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इससे पहले विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए थे। अब विदर्भ 113 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने अपनी पहली पारी में 383 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। विदर्भ के लिए ध्रुव शोर्य ने 74 तो दानिश मालेवर ने 79 रन और यश राठौड़ ने 54 रन की शानदार पारियां खेलीं। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और रॉयस्टन व शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट चटकाए।
मुंबई को पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत मिली। उसने महज 18 के स्कोर पर अपना पहला विकेट आयुष महात्रे (9) के रूप में गंवाया। इसके बाद आकाश आनंद ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अजिंक्य रहाणे 18 और शार्दुल ठाकुर ने 37 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जहां विदर्भ के मैदान पर दिग्गज फेल हो गए तो वहीं आकाश आनंद ने 106 रन की शानदार पारी खेलते हुए मुंबई की मैच में वापसी कराई। आकाश के शतक की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए हैं।
बता दें कि मुंबई की टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारने वाले 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज आकाश आनंद ने पिछले साल ही नवंबर में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 4 मैचों की 5* पारियों में 241* रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक आए हैं। विदर्भ के खिलाफ इस मैच 106 रन की पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ है।
Published on:
19 Feb 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
