24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे टेस्ट में विराट नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी! कोहली समेत इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

मेजबान इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था और अब उसने दूसरा मैच भी जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में जहां सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे वहीं अच्छी लय में दिख रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनका अगले मैच में खेलना संदिग्ध है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर नतमस्तक नजर आए। बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण भारत को इंग्लैंड के हाथों पारी और 159 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था और अब उसने दूसरा मैच भी जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में जहां सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे वहीं अच्छी लय में दिख रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनका अगले मैच में खेलना संदिग्ध है।

कमर में दर्द के चलते कोहली हो सकते हैं बाहर
मैच के दौरान भारतीय कप्तान को कमर में दर्द के चलते लम्बे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा। इस दर्द के चलते कोहली बल्लेबाजी करने भी देर से आए। दूसरी पारी में भारतीय टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए थे। भारत को सबसे ज्‍यादा अपने कप्‍तान की जरूरत थी, उस वक्‍त वह मैदान पर नहीं आ पाए और उनकी जगह बल्‍लेबाजी के लिए अजिंक्‍या रहाणे उतरे। बल्लेबाजी करते वक्त भी चोट से परेशान दिखई दे रहे थे। लंच ब्रेक के दौरान सौरव गांगुली ने विराट की इंजरी चिंता जताते हुए कहा था कि अगर कोहली को लोअर बैक में दिक्कत है।तो यह परेशानी का कारण हो सकता है। ऐसे में अगर कोहली की इंजरी तीसरे टेस्ट से पहले ठीक नहीं होती तो अजिंक्य रहाणे एक बार फिर टीम की कमान संभालते नज़र आएंगे। रहाणे इस से पहले भारत के लिए दो बार कप्तानी कर चुके हैं और भारत ने दोनों मैच जीते हैं।

टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
कोहली के अलावा दिनेश कार्तिक की छुट्टी हो सकती है। कार्तिक ने पिछली चार परियों में मात्र 21 रन बनाए हैं। और अगर इस मैच की बात की जाए तो पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए हैं। कार्तिक की जगह ऋषब पंत को मौका मिल सकता है। वहीं टीम में करुण नायर की भी वापसी हो सकती है। इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में मौका मिल सकता है।

भारतीय बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन
बता दें दूसरे टेस्ट में बारिश के कारण पहले दिन पहले दिन का खेल न होने के बावजूद इंग्लैंड का तीन दिन के अंदर ही मैच जीतना उसके खिलाड़ियों के शानदार फार्म को दर्शाता है। बारिश के कारण पहले दिन पहले दिन का खेल न होने के बावजूद इंग्लैंड का तीन दिन के अंदर ही मैच जीतना उसके खिलाड़ियों के शानदार फार्म को दर्शाता है। इंग्लैंड के इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में चायकाल के बाद 47 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 48 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 26, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 17-17 तथा अजिंक्या रहाणे ने 13 रन का योगदान दिया।