
बर्मिंघम। क्रिकेट से जुड़ाव आखिर किस हिंदुस्तानी का नहीं होता और अगर मौका वर्ल्ड कप का हो तो क्रिकेट की दीवानगी दोगुनी हो जाती है। कुछ ऐसा ही संदेश मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर एक बुजुर्ग महिला ने दिया, जो भारत-बांग्लादेश का मैच देखने के लिए पहुंची थीं। तस्वीर में नजर आ रहीं ये महिला टीम इंडिया की 'दादी' के नाम से सोशल मीडिया पर चर्चित हो गई हैं। 87 साल की चारुलता पटेल व्हीलचेयर पर भारत का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचीं थीं। मैच के दौरान ही कई बार वो टीवी स्क्रीन पर वुवुजेला बजाती हुईं नजर आईं। ये नजारा देख स्टेडियम में बैठे दर्शक और कमेंटेटर भी काफी खुश हुए। भारतीय टीम की नई फैन के जज्बे को पूरा हिंदुस्तान सलाम कर रहा है।
विराट और रोहित ने चारुलता जी से की मुलाकात
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चारुलता पटेल से मुलाकात की। ICC ने इसका वीडियो ट्वीटर पर शेयरा किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। मैच के बाद विराट कोहली ने और रोहित शर्मा चारुलता जी के पास जाकर उनसे मिले। इस दौरान चारुलता जी ने कोहली और रोहित को खूब दुलार किया और आगे के मैचों के लिए आशीर्वाद भी दिया। चारुलता जी से मिलकर रोहित और कोहली भी काफी खुश नजर आए। विराट ने ट्वीटर पर चारुलता जी के साथ वाली तस्वीर भी शेयर की है।
'दादी' को है विश्वास, भारत जरूर जीतेगा विश्व कप
विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलने के बाद चारुलता जी का एक इंटरव्यू लिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो 1983 विश्व कप के फाइनल में भी स्टेडियम में मौजूद थीं। इंटरव्यू के दौरान चारुलता जी ने कहा है, ‘भारत विश्व कप जीतेगा। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए। मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं।’ विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलने के बाद चारुलता पटेल जी काफी नजर आईं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप के लिए आशीर्वाद दिया और अपना ख्याल रखने के लिए भी उन्होने आग्रह किया।
चारुलता जी के क्रिकेट से लगाव की वजह
टीम इंडिया की 'दादी' ने क्रिकेट से इतना लगाव होने की वजह भी बताई है। उन्होंने बताया है, “मेरे बच्चे अक्सर क्रिकेट खेला करते हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद हैं। मैं भारत में पैदा नहीं हुई हूं। मेरा जन्म तन्जानिया में हुआ था, लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं। इसलिए मैं अपने देश पर बहुत गर्व करती हूं।”
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 में अब भारत का अगला मैच श्रीलंका से है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
Updated on:
03 Jul 2019 10:28 am
Published on:
03 Jul 2019 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
