
विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रेकॉर्ड, इतिहास रचने से बस इतने रन दूर।
वर्ल्ड कप 2023 में आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। विराट कोहली के पास आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर इस मैच में विराट कोहली 77 रन बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन पूरे करने का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। रन मशीन विराट कोहली के नाम अभी 510 मैचों की 566 पारियों में 25 हजार 9 सौ 23 रन हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 77 शतक और 134 अर्धशतक निकले हैं।
विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुके हैं। आज जब कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनकी नजरें एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने पर होंगी। अगर किंग कोहली इस मैच में 77 और रन बना लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन के साथ तीन खिलाड़ी पहुंच सके यहां तक
यहां बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा दो ही खिलाड़ी 26 हजार रन के आंकड़े तक पहुंच सके हैं। अगर कोहली आज ये कमाल कर पाते हैं तो वह इस सूची में सचिन के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें : कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को लेकर टीम इंडिया को दी ये चेतावनी
सचिन ने 601 पारियों में पूरे किए थे 26 हजार रन
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ अगर बल्लेबाजी करने उतरे तो यह उनकी 567वीं पारी होगी और इसमें 77 रन बनाते ही वह सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे करने के लिए कुल 601 पारियां खेली थीं।
यह भी पढ़ें :जसप्रीत बुमराह आज तोड़ सकते हैं कपिल देव का ये बड़ा रेकॉर्ड, 31 साल से है अटूट
Published on:
19 Oct 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
