scriptvirat kohli aggressive old speech went viral he said ror 60 overs, they should feel like hell out there | ये 60 ओवर उन्‍हें नर्क जैसे महसूस होने चाहिए, कोई हंसा तो... जानें क्‍यों वायरल हुई कोहली की ये आक्रामक स्‍पीच | Patrika News

ये 60 ओवर उन्‍हें नर्क जैसे महसूस होने चाहिए, कोई हंसा तो... जानें क्‍यों वायरल हुई कोहली की ये आक्रामक स्‍पीच

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 11:57:03 am

Submitted by:

lokesh verma

Virat Kohli Aggressive Speech Viral : विराट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों को आक्रामक स्पीच दे रहे हैं। विराट की आक्रामक कप्‍तानी के जरिये मौजूदा भारतीय कप्‍तान के रवैये पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

virat-kohli.jpg
ये 60 ओवर उन्‍हें नर्क जैसे महसूस हों, कोई हंसा तो... जानें क्‍यों वायरल हुई विराट कोहली की ये आक्रामक स्‍पीच।
Virat Kohli Aggressive Speech Viral : हाल ही में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद प्रशंसक और पूर्व दिग्गज हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर अब प्रशंसक विराट कोहली की कप्तानी वाले दिन याद कर रहे हैं। उनका मानना है कि वे हार्दिक और रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान थे। विराट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों को आक्रामक स्पीच दे रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.