World Cup 2023 में नहीं खेलेंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, बोर्ड ने ही काट दिया पत्ता
नई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 10:19:03 am
Team Announced for World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई बड़े स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी शुरुआती टीम की घोषणा कर दी है। चौंकाने वाली बात ये है कि घोषित 15 सदस्यीय टीम में दो दिग्गजों का नाम नहीं है।


World Cup 2023 में नहीं खेलेंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, बोर्ड ने ही काट दिया पत्ता।
Team Announced for World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अब करीब डेढ़ महीने का समय शेष है। ये पहली बार है, जब पूरा वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं पर ही खेला जाएगा। बीसीसीआई बड़े स्तर पर क्रिकेट के इस महाकुंभ की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी शुरुआती टीम की घोषणा कर दी है। चौंकाने वाली बात ये है कि घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में दो दिग्गजों का नाम नहीं है। मतलब साफ है कि इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।