पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज ने World Cup से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2023 02:11:23 pm
Wahab Riaz Retires : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब डेढ़ महीने का समय बचा है। इससे पहले पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के पेसर वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
Wahab Riaz Retires : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब डेढ़ महीने का समय बचा है। इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेला जाएगा। पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है, लेकिन इसी बीच उसे एक और झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के पेसर वहाब रियाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह लंब समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे थे। वह अब अपने देश के लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।