
बर्मिंघम।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में आज भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से है। टीम इंडिया के लिए अभी तक तो विश्व कप 2019 में सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को इस टूर्नामेंट की पहली हार मिली। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए चुनौती कम नहीं है, क्योंकि सामने वाली टीम के खिलाड़ी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए उसका मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन उसके बाद भी पलड़ा भारतीय टीम का ही भारी है, क्योंकी टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, जिनका बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ आग उगलता है।
आईसीसी के टूर्नामेंट में अगर दोनों टीमों के मुकाबलों को देखा जाए तो सामने आएगा कि रोहित और कोहली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ अक्सर चलता है। कुछ ऐसे ही परफॉर्मेंस का यहां हम जिक्र कर रहे हैं:-
1.रोहित शर्मा (123 नाबाद), बर्मिंघम, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश की टीमें आखिरी बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही भिड़ी थीं। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल था और बांग्लादेश के सामने भारतीय टीम थी। इस मैच में भारत की जीत हुई थी और उस जीत में हिटमैन रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान था। भारत 265 रन का लक्ष्य मिला था। रोहित शर्मा ने 95.34 के स्ट्राइक रेट से 129 गेंदों में 123 रन की पारी खेली थी। इस पारी में रोहित ने 15 चौके और 1 सिक्सर लगाया था। भारत ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया था।
2. विराट कोहली (96 रन नाबाद), बर्मिंघम, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी
इसी मैच में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी जबरदस्त पारी खेली थी। शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए थे। विराट ने 78 गेंदों में 96 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके लगाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में रोहित और कोहली के बीच 178 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
3. रोहित शर्मा (137 रन), मेलबर्न, वर्ल्ड कप 2015
2015 विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 302 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 193 रन पर सिमट गई थी। इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा का कहर बांग्लादेशी गेंदबाजी पर बरपा। रोहित ने 126 गेंदों में 137 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। रोहित ने मात्र 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। भारत ने ये मैच 109 रनों से जीत लिया था।
4. विराट कोहली (100 रन नाबाद), ढाका, 2011 वर्ल्ड कप
2011 विश्व कप विराट कोहली के करियर का पहला ही वर्ल्ड कप था। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से ही था और विश्व कप के पहले ही मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित कर दी थी। विराट कोहली ने इस मैच में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 2 छ्क्के शामिल थे। विराट ने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 203 रन की पार्टनरशिप की थी। इस मैच में सहवाग ने 175 ठोंके थे।
Updated on:
02 Jul 2019 01:37 pm
Published on:
02 Jul 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
