
नई दिल्ली। भारतीय टीम बाएं हाथ के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की स्थिति को लेकर अभी ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है। जडेजा को शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में हेलमेट पर गेंद लग गई और इसी कारण युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने उनका स्थान लिया था। इसके बाद मैच खत्म होने पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में चक्कर आ रहे थे। उनके हालात को देखते हुए तय किया जाएगा कि वह अगला मैच खेल पाते हैं या नहीं। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद कहा, फिजियो (टीम का मेडिकल स्टाफ) उनकी स्थिति को बेहतर तरीके से जानते हैं। हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हमने जडेजा को चोटिल होते देखा। वह जब लौट कर आए तो कह रहे थे कि उन्हें चक्कर आ रहा है। हमें कनकनश सब्सीटियूट (connection substitute) के लिए जाना पड़ा।
सैमसन से जब पूछा गया कि क्या जडेजा दूसरे टी-20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे तो उन्होंने कहा, इसे बारे में मैं आश्वस्त नहीं हूं। हमें जड्डू भाई को देखने होगा, वह कैसा महसूस कर रहे हैं और इसके बाद हम फैसला लेंगे। जडेजा की जगह आए चहल ने तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। सैमसन ने कहा, टीम की यह मानसकिता है। हम बड़े पैमाने तय करते हैं। आपको जब भी बुलाया जाए आपको तैयार रहना चाहिए। चहल ने काफी मैच खेले हैं।
जडेजा को स्टार्क की गेंद लगने से पहले ही लंगड़ाते हुए देखा जा सकता था। इसी कारण उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेक भी लिया था। ऐसा लग रहा था कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। जडेजा के स्थान पर चहल के आने से आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान एरॉन फिंच हैरान थे। दूसरी पारी शुरू होने से पहले मैच रैफरी डेविड बून से बात करते हुए इन दोनों को निराश देखा जा सकता था।
फिंच ने हालांकि इस मुद्दे को यह कहते हुए खत्म कर दिया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया। आप डॉक्टरों के फैसले को चुनौती नहीं दे सकते। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पर कहा, इस मैच में चहल को खेलाने का कोई प्लान नहीं था। कनकशन अजीब है। आज इसने हमारे लिए काम किया।
Published on:
05 Dec 2020 12:20 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
