scriptvirat kohli and umran malik performance India beat srilanka by 67 runs | IND vs SL ODI : काम नहीं आया श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का शतक, भारत ने 67 रनों से हराया | Patrika News

IND vs SL ODI : काम नहीं आया श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का शतक, भारत ने 67 रनों से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Jan 11, 2023 08:34:37 am

Submitted by:

Siddharth Rai

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विजयी आगाज किया है। भारत ने मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 67 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर 373/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 42 ओवर में 8 के विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी।

india_vs_sl.png

India vs Srilanka 1st ODI: विराट कोहली (113) और उमरान मलिक (3/57) के शानदार प्रदर्शन की वजह से यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मेजबान टीम के 373/7 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका (108 नाबाद) और पथुम निसंका (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से उमरान के अलावा, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.