
विराट ने 9 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से कोहली संग झूम उठीं अनुष्का शर्मा।
वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 160 रन से शिकस्त दी है। इस मैच में 9 साल बाद विराट कोहली ने अपने विकेट लेने का सूखा खत्म किया। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही मैदान पर पूरे जोश के साथ जश्न मनाया तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उसी अंदाज में जश्न मनाया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में इससे पहले चार विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपना चौथा और आखिरी विकेट साल 2014 में लिया था। उस दौरान उन्होंने ब्रैंडन मैक्कलम को आउट किया था। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के विकेट अब उनके पांच विकेट हो गए हैं। इस तरह कोहली को वनडे में अपने विकेटों की संख्या को 4 से 5 करने में पूरे 9 साल लग गए।
विराट-अनुष्का का एक सा अंदाज
कोहली के लिए स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट कितना खास है। यह उनके रिएक्शन से साफ पता चलता है। उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही मैदान पर पूरे जोश के साथ जश्न मनाया। उन्हें देख पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी ठीक उसी अंदाज में जश्न मनाया। दोनों का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कोहली ने 3 ओवर में खर्च किए सिर्फ 13 रन
बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने तीन ओवर गेंदबाजी की। इन 3 ओवर में कोहली 4.30 की इकोनॉमी से महज 13 रन दिए और नीदरलैंड के कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया। कोहली ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर स्कॉट को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया।
Published on:
13 Nov 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
