विराट कोहली आज दिवाली पर करेंगे बड़ा धमाका, तोड़ेंगे सचिन का ये महारिकॉर्ड!
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2023 08:25:09 am
वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैच में भारत के लिए 49वां शतक लगाने वाले विराट कोहली आज नीदरलैंड के खिलाफ दिवाली पर बड़ा धमाल मचा सकते हैं। इस मैच किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।


विराट कोहली आज दिवाली पर करेंगे बड़ा धमाका, तोड़ेंगे सचिन का ये महारिकॉर्ड!
वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण को 45वां और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत पहले ही शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया आज का मैच जीतकर लगातार 9वीं जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी नीदरलैंड की टीम इस मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने के लिए पूरी ताकत झौंक देगी। इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली पर होंगी, जो इस मैच में शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।