22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली तोड़ सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के पहले सेमीफाइनल में सबकी नजरें शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो इस अहम मैच में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिग के तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
virat-kohli.jpg

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली तोड़ सकते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड।

वर्ल्ड कप 2023 भरपूर रोमांच के साथ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। इस मैच में सबकी नजरें शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो इस अहम मैच में एक साथ तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फिलहाल किंग कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में पहले स्‍थान पर हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि किंग कोहली कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?


भारत ने लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया इसके साथ ही वर्ल्‍ड कप के राउंड रॉबिन के सभी 9 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। अब उसकी नजर न्‍यूजीलैंड से पिछले वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल की हार का बदला लेने पर है। वहीं, न्‍जूजीलैंड ने 9 में से पांच मैच जीतकर बमुश्किल सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली अगर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते हैं तो ये उनका 50वां वनडे शतक होगा। उनके पास वनडे में सबसे ज्‍यादा शतकों के सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करने का मौका है। किंग कोहली ने इसी टूर्नामेंट में सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

यह भी पढ़ें : बाबर आजम की कप्तानी जानी तय! अफरीदी समेत ये 3 खिलाड़ी नए कप्तान की रेस में

एक वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस वर्ल्‍ड कप में अभी तक 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं और वह सबसे आगे हैं। अगर वह 80 रन और बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्‍ड कप में 673 रन बनाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 591, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र 565 और रोहित शर्मा 503 रन के साथ इस दौड़ में शामिल हैं।

टीम की जीत में सर्वाधिक शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर सेमीफाइनल में भारत की जीत के साथ विराट कोहली के बल्‍ले से शतक आता है तो वह जीत के मामले में ऑलओवर सबसे ज्‍यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। फिलहाल वह इस मामले में 55 शतक के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद आमिर की लाइव शो में फिसली जुबान, बोले- बहन की... फिर मांगी माफी