17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 6 रन दूर हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

2 min read
Google source verification
virat kohli

सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 6 रन दूर हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीन मैच खेला जा चुका है। नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में 203 रनों की विशाल जीत हासिल टीम लय में लौट चुकी है। अब इस सीरीज का अगला मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में खेला जाना है। भारत की ओर से इस टेस्ट मैच में जमकर रन बना रहे कप्तान कोहली से इस मैच में एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी। साथ ही भारतीय कप्तान इस मैच में एक बड़े रिकॉर्ड को बनाने की दहलीज पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में कप्तान कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

पूरा करेंगे 6000 टेस्ट रन-
कप्तान कोहली के खाते में अभी 69 टेस्ट मैचों में 5994 रन दर्ज है। वो साउथहैम्पटन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के दौरान छह और रन बनाते टेस्ट क्रिकेट में अपना 6000 रन पूरा कर लेंगे। बताते चले कि इस सीरीज में कप्तान कोहली के बल्ले से अबतक 440 रन निकल चुके है। जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी है। उनकी ये पारियां उनके मौजूदा फॉर्म की गवाह है। यदि उनका बल्ला इसी तरीके से अगले मैच में बोलता रहा, तो निश्चित तौर पर वो अगले मैच में इस रिकॉर्ड को बना सकते है।

तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड-
यदि कप्तान कोहली साउथहैम्पटन में ये कारनामा करने में सफल रहते है तो वो भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते है। बताते चले कि सचिन तेंदुलकर ने अपना 6000 टेस्ट रन 120 पारियों में पूरा किया था। जबकि कप्तान कोहली रनों के इस आंकड़ें को अपनी 119वीं पारी में पूरा कर सकते है। यदि भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन पूरा करने की बात हो तो यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। सुनील गावस्कर ने अपनी 117वीं पारी में ही 6000 टेस्ट रन पूरा कर लिया था।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग