
virat kohli captaincy
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है। सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए किंग कोहली ने इस बात की जानकारी दी है। विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 और आईपीएल टीम आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी वहीं वनडे की कप्तानी से उन्हें निकाला गया था। बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर में टीम का कप्तान बनाया वहीं टेस्ट मैचों में भी रोहित को उपकप्तानी दी गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए हालांकि भारतीय टीम सीरीज 2-1 से हार गई।
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। विराट कोहली का टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड हैरान कर देने वाला है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 40 में टीम इंडिया को जीत और 17 मुकाबलों में हार मिली है। वहीं 11 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही खेली जा रही सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे। भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था जिसमें उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, भावुक मन से बोली ये बात
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो इसमें भी विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं। नंबर 1 पर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं जिनकी कप्तानी में उनकी टीम ने 53 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरे नंबर पर 48 जीत के साथ रिकी पोंटिंग और तीसरे नंबर पर 41 जीत के साथ स्टीव वॉ हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से जो बात हुई वो अपने भाई तक को नहीं बताई: मोहम्मद रिज़वान
Published on:
15 Jan 2022 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
