
Virat Kohli
Virat Kohli, India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवे मुक़ाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी पारी में 15 रन बनाते ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन बाए हैं। उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने 350वीं पारी में 14 हज़ार वनडे रन पूरे किए थे। जबकि कोहली ने यह उपलब्धि 287वीं पारी में हासिल की है। कोहली 14 हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले तेंदुलकर और श्रीलंका के पूव कप्तान कुमार संगकारा इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 18,426 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंकाई दिग्गज ने 14,234 बनाए हैं।
कोहली के वनडे करियर पर नज़र डाली जाये तो 299 मैचों की 287 पारियों में कोहली ने 57.79 की शानदार औसत से 14001 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 73 अर्धशतक ठोके हैं। कोहली का वनडे में हाई स्कोर 183 रन का है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में खबर लिखे जाने तक भारत ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं।
Updated on:
23 Feb 2025 07:50 pm
Published on:
23 Feb 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
