scriptविराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे, जानिए 10 बेमिसाल रिकॉर्ड | Virat Kohli completes 10 years in Test, Know 10 impressive record | Patrika News

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे, जानिए 10 बेमिसाल रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Jun 20, 2021 06:06:13 pm

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 10 साल टेस्ट कॅरियर में कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

virat_kohli-4.jpg

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 20 जून, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान कोहली ने 91 मैच खेलकर 7490 रन बनाए हैं। जिसमें वह 17 शतक और 25 अर्धशतक जड़ चुके हैं। कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे होने पर जानते हैं उनके 10 बेमिसाल रिकॉर्ड।

यह भी पढ़ें

युवराज से लेकर कोहली तक इन 5 क्रिकेटर्स के पास हैं सबसे महंगे घर, तस्वीरों में देखें एक झलक

1. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली। अब तक वह 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

2. बतौर कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर खेले एक अब तक 60 मैचों में 5392 रन बनाए हैं जिसमें 20 शतक शामिल हैं।

3. बतौर कप्तान एक टेस्ट में 200 से ज्यादा रन बनाने के मामले कोहली सबसे आगे हैं। वह अब तक 10 बार 200 से अधिक रन बना चुके हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

4. कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार सीरीज में दोहरे शतक लगाने का कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें— WTC Final: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने अपने नाम किया एक नया रिकॉर्ड

5. कोहली बतौर कप्तान पहली तीन पारियों में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

6. विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की कप्तानी करने पहले कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। बतौर कप्तान कोहली ने भारत के लिए 61 मैचों में कप्तानी की है।

7. बतौर कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले कैप्टन हैं जो अब तक 41 शतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

मिस्बाह ने बताया आमिर को टीम से बाहर करने का कारण बोले-‘खुले हैं वापसी के दरवाजे’

8. विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, टी20 विश्व कप, आईसीसी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली अब आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

9. टेस्ट क्रिकेट में 9 मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने के साथ ही कोहली यह खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। सचिन और जयसूर्या ने टेस्ट में उनसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज के खिताब जीते हैं।

10. विराट कोहली बतौर कप्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाले पहले भारतीय कैप्टन बन गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो