
Virat Kohli
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वन डे में भारत के जीत के बाद क्रिकेटर शमी की बेटी आयराह के साथ जम कर ठुमका लगाया । पांच वन डे मैचों के श्रृंखला में 3 -0 से अजेय बढ़त हाशिल करने के बाद विराट ने शमी की बेटी के साथ जम कर जीत की ख़ुशी को एन्जॉय किया । डांस के वीडियो को मोहम्मद शमी ने सोशल वेबसाइट पर दाल दिया जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया है । वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची के साथ विराट डांस करते नजर आ रहे हैं ।
जब क्रिकेट कप्तान को सीखना पड़ा छोटी बच्ची से डांस स्टेप -
गौरतलब हो की वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान जब छोटी सी बच्ची के साथ डांस कर रहे हैं ,तो विराट को उस बची के स्टेप को कॉपी करना पद रहा है ।शमी की बेटी आयराह के डांस स्टेप्स कॉपी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर भी लो
ट्रोल करने से नहीं आए बाज -
कई सारे लोगों ने जहां विराट के साथ डांस करती इस छोटी ,प्यारी, क्यूट बच्ची के डांस को सराहा है ,वहीं कई सारे लोगों ने इनके डांस पर शमी को नसीहत तक दे डाला है।कई सारे धर्म के कट्टर अंधभक्तों ने एक बार फिर से इस्लाम में डांस को इस्लाम विरोधी करार दिया है ।
शमी के लिए ट्रोल होना कोई नया नहीं -
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो ट्रोल किये गए हों । शमी कई बार पहले भी ट्रोल होते रहे हैं । आपको याद दिला दें कि जब टेस्ट सीरीज में जीतने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाडी जब श्रीलंका में अशोक वाटिका घूमने के लिए थे तो उस दल में शमी और उनकी पत्नी भी शामिल थी । शमी ने वाटिका से पत्नी के साथ फोटो साझा किया था जिसके बाद वो ट्रोल हुए थे ।
Published on:
29 Aug 2017 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
