6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 से पहले विराट कोहली का RCB कैंप में जोरदार स्वागत, देखें 49 सेकंड का ये वीडियो

IPL 2024: विराट कोहली ने आरसीबी के कैंप से जुड़कर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नहीं खेलने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। आरसीबी से जुड़ने पर किंग कोहली का जोरदार स्वागत किया गया, जिसको वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
virat_kohli.jpg

Virat Kohli Joins RCB: आईपीएल का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए आरसीबी के कैंप से जुड़कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। आरसीबी से जुड़ने पर किंग कोहली का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर देश से बाहर थे। इसी कारण उन्‍होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। अब बेटे 'अकाय' के जन्म के बाद किंग कोहली स्‍वदेश लौट आए हैं। आरसीबी ने कोहली के आरसीबी से जुड़ने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट किया है, जो पड़ते ही वायरल हो गया है।


कोहली की स्वेटशर्ट बनी आकर्षण का केंद्र

विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी जोरदार स्‍वागत किया है। विराट कोहली के एयरपोर्ट पर उतरते ही भीड़ उनके स्‍वागत के लिए खड़ी नजर आ रही है। वह एक स्वेटशर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर अंग्रेजी में डैड यानी पिता लिखा है। उनकी ये स्वेटशर्ट आकर्षण का केंद्र बन गई है। शेयर किए गए वीडियो में आरसीबी ने कुछ फैंस के कमेंट भी लगाए हैं, जिसमें वह लगातार सवाल कर रहे हैं कि कोहली कहा है? टीम के साथ कब जुड़ेंगे?


आरसीबी की नजर 16 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर

बता दें कि आरसीबी अपने आईपीएल 2024 के अभियान की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता सीएसके के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन में आरसीबी प्लेऑफ में तो पहुंच गई थी, लेकिन वह फाइनल का टिकट पाने से चूक गई थी। इस साल आरसीबी की नजर 16 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर होगी। इस बार अगर वह खिताब जीत जाती है तो महिला और पुरुष कैटेगिरी दोनों खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

यह भी पढ़ें : सचिन-सहवाग समेत इन क्रिकेटर्स ने दी WPL 2024 जीतने पर RCB को बधाई


आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी का स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

यह भी पढ़ें :IPL 2024 से पहले ही शुरू हो गई जंग, उमरान मलिक को इस खिलाड़ी से मिली धमकी