WPL 2024 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने पर आरसीबी को बधाई दी। विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर आरसीबी महिला कप्तान स्मृति मंधाना के साथ बातचीत करते हुए आरसीबी महिला खिलाड़ियों को सुपरवुमेन करार दिया। इसके साथ ही कोहली का इंस्टाग्राम पर रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है।
आरसीबी की महिला खिलाडि़यों ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। इस पर आरसीबी के समर्थकों का मानना है कि यह लंबे समय से बाकी था। माल्या ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि डब्ल्यूपीएल जीतने के लिए आरसीबी महिला टीम को हार्दिक बधाई। अगर आरसीबी पुरुष टीम आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा। शुभकामनाएं।
सचिन-सहवाग कुछ ऐसे दी बधाई
वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने पर बधाई। भारत में महिला क्रिकेट वास्तव में प्रगति पर है। वहीं, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा कि डब्ल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई। कठिन परिस्थितियों में दिखाया गया शानदार जज्बा और योग्य विजेता।
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी की CSK ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए दिए करोड़ों
कोहली ने स्मृति मंधाना से की बातचीत
विराट कोहली ने एक वीडियो कॉल पर आरसीबी महिला कप्तान स्मृति मंधाना के साथ बातचीत की। उन्होंने आरसीबी महिला खिलाड़ियों को सुपरवुमेन करार दिया। साथ ही हजारों फ्रेंचाइजी प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
जय शाह ने भी दी मुबारकबाद
युजवेंद्र चहल ने एक्स पर कन्नड़ में एक पोस्ट डाला, जिसका अनुवाद इस प्रकार है : "आनंद, परमानंद, परमानंद। हमारी आरसीबी टीम को बधाई। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी आरसीबी टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी! उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कॉन्ग्रैचुलेशन्स #टीएटी एडब्ल्यूपीएल सीजन 2 !"
यह भी पढ़ें : लगातार दूसरा फाइनल हारकर गम डूबी दिल्ली कैपिटल्स, नम हुईं कप्तान की आंखें
Published on:
18 Mar 2024 11:01 am