
Virat kohli, India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। कोहली इस मैच में छह गेंद पर मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए।
हसन महमूद ने विराट कोहली को ठीक उसी तरह आउट किया। जैसे वे 2014 से लगातार होते आ रहे हैं। हसन ने गेंद ऑफ-स्टम्प के बाहर फेंकी, कोहली इस गेंद पर बॉडी से दूर होकर शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन वे चूक गए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर लिटन दास के पास चली गई।
कोहली इस साल सभी फॉर्मेट में फ्लॉप चल रहे हैं। 2024 उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे खराब साल है। कोहली ने इस साल अबतक 15 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 16 पारियों में 18.87 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 302 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन है। हालांकि इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
साल 2024 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2 मुकाबले खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 21.33 की औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे खराब साल साबित हो रहा है। इससे पहले उन्होंने साल 2020 में 3 मुकाबले खेले थे। उसकी 6 पारियों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन था।
वनडे क्रिकेट में कोहली ने इस साल 3 मैचों की 3 पारियों में 19.33 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्होंने 10 मुकाबले खेले हैं। इसकी 10 पारियों में 18 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 180 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 119.20 की रही है।
Updated on:
19 Sept 2024 02:50 pm
Published on:
19 Sept 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
