
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brain Lara) ने अपनी इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चुना है। लारा ने अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson) , इंग्लैंड के जोए रूट (Joe Root), दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स और आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को जगह दी है।
लारा (Lara) ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी की गई इस सूची में हालांकि इन खिलाड़ियों को किसी तरह की रैंक नहीं दी है। गेंदबाजों में लारा ने बुमराह के साथ इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को चुना है।
ब्रायन लारा के पसंदीदा युग के बेस्ट बल्लेबाज व गेंदबाज-
बल्लेबाज-
विराट कोहली
केन विलियमसन
जो रूट
एबी डिविलियर्स
स्टीव स्मिथ
गेंदबाज-
जसप्रीत बुमराह
जेस्म एंडरसन
जोफ्रा आर्चर
कगिसो रबादा
राशिद खान
लारा ने अपने साथ खेलने वाले पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भी चुना है इसमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, कुमार संगाकारा, राहुल द्रविड़ बल्लेबाजों की सूची में हैं। गेंदबाजों की सूची में वसीम अकरम, शेन वार्न, वकार यूनिस, मुथैया मुरलीधरन और ग्लैन मैक्ग्रा हैं।
Published on:
05 Dec 2020 08:03 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
