24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN: आज ही Virat Kohli तोड़ देते सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में ऐसा कारनामा करने का था सुनहरा मौका

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली अगर 15 रन और बना लेते तो वह सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli IND vs BAN

Virat Kohli, IND vs BAN Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए तो रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11 रन रन पूरे किए। इस दौरान विराट कोहली के पास भी 14 हजार वनडे रन पूरे करने का मौका था लेकिन वह 15 रन से चूक गए और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली अगर आज के मुकाबले में 37 रन बना लेते तो वह सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते।

सचिन से निकल जाएंगे आगे

अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने ही वनडे क्रिकेट में 14 हजार रनों के आंकड़े को छूआ है। विराट कोहली के पास आज इस क्लब में शामिल होने का शानदार मौका था लेकिन वह रिशाद हुसैन की गेंद पर प्वाइंट और गली के बीच में सौम्य सरकार को कैच देकर पवेलियन लौट गए और इस कारनामे को करने से भी चूक गए। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 6 फरवरी 2006 को पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपने 14 हजार रनों के आंकड़े को छूआ था तो संगाकारा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2015 में अपनी 378वीं पारी में यह कारनामा किया था। सचिन ने वनडे में 14 हजार रन बनाने के लिए 350 पारियां खेली थी।

पाकिस्तान के खिलाफ भी होगा मौका

अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकार ही वनडे क्रिकेट में 14 हजार रनों के आंकड़े को छू पाए हैं। विराट कोहली को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है और उस मैच में वह सिर्फ 15 रन बना लेते हैं तो भी उनके पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 15 रन बना लेते हैं तो वह सिर्फ 286वीं पारी में ही 14 हजार रनों के आंकड़े को छू लेंगे, जो सचिन तेंदुलकर से काफी तेज होगा।

सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 298 मैच खेले हैं, जिसमें 286 बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और 13985 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58 के आसपास का रहा है, जो सचिन से काफी बेहतर है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं। वह अब तक 50 शतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 73 अर्धशतक भी लगाए हैं। कोहली का वनडे में हाई स्कोर 183 रन का है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, 35 पर बांग्लादेश की आधी टीम समेटने के बाद हुई ये गलती