13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलू को मिस कर रहे हैं विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर

विराट कोहली ने अपना प्यार दर्शाते हुए लेटर में लिखा, 'मुझे अभी भी वो दिन याद है जब मैं आपसे थिएटर में मिलता था।'

2 min read
Google source verification
Virat kohli

Virat kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। यहां भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। टीम के साथ उनकी फैमिली भी इंग्लैंड गई हैं। विराट के साथ पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका भी हैं। इस बीच विराट कोहली का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लेटर में विराट ने किसी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। दरअसल, विराट कोहली आलू को बहुत मिस कर रहे हैं। वैसे तो विराट कोहली अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं, लेकिन किसी समय वे खाने के बहुत शौकीन रहे हैं। उन्हें छोले भटूरे और आलू खाने में बहुत प्रिय थे। हालांकि फिटनेस की वजह से उन्होंने अब यह सब छोड़ दिया है।

फिटनेस को लेकर सजग हैं विराट
विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में होती है। इसके लिए कोहली ने अपनी कई प्रिय चीजों का त्याग किया है। कोहली डाइट में साग सब्जी और प्रोटिन डाइट लेते हैं। कोहली ने तीन साल पहले नॉन वेज भी खाना छोड़ दिया। यहां तक की उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए अपने भोजन से आलू भी हटा दिया। अब कोहली आलू को बहुत मिस कर रहे हैं। आलू के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए 'चीकू' ने सोशल मीडिया पर पत्र लिख डाला है।

यह भी पढ़ें— WTC Final से पहले कप्तान विराट कोहली ने की गेंदबाजी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर किया लेटर
विराट कोहली ने हाल ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटर शेयर किया। इस लेटर में उन्होंने लिखा, 'माय डियर आलू, मैं ये लेटर आपको इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे एहसास हो गया है कि मेरा प्यार आपके लिए सच्चा है।' साथ ही उन्होंने लेटर में यह भी लिखा कि उन्हें अब तक उनकी पहली मुलाकात याद है, जिस दिन आपको मैंने आलू परांठे के अंदर देखा था। कोहली ने आगे लिखा कि 'मुझे याद है कि मैं आपको ग्रोसरी स्टोर से सच्चे फैन की तरह लेकर आया था। मुझे अभी भी वो दिन याद है जब मैं आपसे थिएटर में मिलता था और आपको अपने हाथ में लिए रहता था और आप सुंदर लाल केचअप पहने हुए होते थे।'

यह भी पढ़ें— क्रिकेट का जुनून: उम्र मात्र 2 साल, लगाता है विराट कोहली की तरह तगड़े शॉट, देखें वीडियो

आपके बिना जीवन अधूरा
साथ ही विराट कोहली ने लिखा कि उन्हें एहसास हुआ है कि आलू के बिना उनका जीवन अधूरा है जैसे आलू के बिना आलू गोभी। साथ ही उन्होंने लिखा, आपके साथ मटर हुआ करती थी। जब से गए हो जीरा भी अधूरा है और जीवन फीका है। मुझे हमारा मसालेदार समय याद आ रहा है आलू।' अंत में उन्होंने लिखा 'अभी कहानी बाकी है… क्योंकि प्यार का कोई अंत नहीं होता।'