
T20I रैंकिंग
एशिया कप 2022 विराट कोहली के लिए शानदार रहा। उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए इस टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। इस टूर्नामेंट में कोहली ने पांच मैचों में कुल 275 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर रहे। पहले नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। खैर विराट को इस प्रदर्शन का ईनाम भी मिला है। टी-20 रैंकिंग में उन्हें फायदा भी मिला है। विराट की खराब फॉर्म की वजह से टी-20 और वनडे में उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट सामने आ रही थी। अब लगता है कि एक बार फिर रैंकिंग में अपनी बादशाहत कोहली दिखाएंगे। अब कोहली तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप-15 में शामिल हो गए है।
14 स्थान की लगाई लंबी छलांग
विराट कोहली की मौजूदा टी20 रैंकिंग 15 है। उनके 599 प्वाइंट्स हो गए है। कोहली ने सीधे 14 स्थान की छलांग लगाई है। विराट कोहली एशिया कप से पहले टी-20 रैंकिंग में 33वें नंबर पर थे। खराब फॉर्म की वजह से ऐसा देखने को मिला था। इस समय टॉप पर बने खिलाड़ियों के लिए एक बार फिर विराट कोहली ने चुनौती खड़ी कर दी है।
कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रन बनाते हैं तो फिर वो टॉप-10 में आ जाएंगे। अगली महीने टी-20 वर्ल्ड कप होगा। विराट का बल्ला इस टूर्नामेंट में भी चलेगा। अगले दो महीने में वो टी-20 के धुरंधरो को पछाड़कर नंबर वन की पोजिशन में भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- HBD सूर्यकुमार यादव: गलियों में क्रिकेट खेलने वाला वो सितारा जिसे टीम इंडिया में लेने के लिए सेलेक्टर्स हो गए मजबूर
बाबर आजम को फिर लगा झटका
एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का खराब प्रदर्शन रहा था। इस वजह से उन्होंने नंबर वन की पोजिशन गंवा दी थी। नंबर वन पर इस समय पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान हैं। उन्होंने एशिया कप में 276 रन बनाए थे। बाबर आजम को अब फिर से झटका लगा है। वो तीसरे नंबर पर खिसक गए है। दूसरे नंबर पर 792 प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका के एडम मार्क्रम आ गए हैं।
चौथे नंबर पर भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव मौजूद है। एशिया कप में एक ही मैच में वो रन बना पाए। अगर उन्होंने कुछ और अच्छी पारियां खेली होती तो उनका स्थान आगे बढ़ जाता। इसके अलावा पांचवें नंबर पर डेविड मलान है और छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच मौजूद हैं। 7वें नंबर पर इस समय डेविड कॉन्वे मौजूद हैं। 8वें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका, 9वें नंबर पर मोहम्मद वसीम और 10वें नंबर पर रीजा हेंड्रिक्स हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 14वें स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- T20I की पहली 75 इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
Published on:
14 Sept 2022 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
