24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, आज तक कोई नहीं बना सका ये महा रिकॉर्ड

Virat Kohli IPL Records : विराट कोहली आईपीएल में इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। महज 97 रन बनाते ही वह विश्‍व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखकर तो यही लगता है क‍ि वह अगले एक-दो मैच में ही ये रिकॉर्ड कायम कर देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
virat-kohli.jpg

IPL में इतिहास रचने के करीब विराट कोहली।

Virat Kohli IPL Records : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। अब हर रोज आखिरी ओवर में फैसले वाले सांस थाम देने वाले मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके साथ रोजाना आईपीएल में नए-नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने जहां हाल ही में अपने 6000 आईपीएल रन पूरे किए थे। वहीं अब विराट कोहली आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। वह विश्‍व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में 7000 रन के बेहद करीब पहुंच चुुुके हैं। इस महा रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अब रन मशीन को महज 97 रन की जरूरत है। विराट जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है क‍ि वह अगले एक-दो मैच में ही इस आंकड़े को पार कर आईपीएल के इतिहास में सात हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

अर्शदीप ने दो बार स्‍टंप तोड़कर किया भारी भरकम नुकसान

[typography_font:18pt;" >आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्‍लेबाज




























































बल्‍लेबाजमैचरन
विराट कोहली2296903
शिखर धवन 2106477
डेविड वॉर्नर1686166
रोहित शर्मा2336058
सुरेश रैना2055528
एबी डीविलियर्स1845162
एमएस धोनी2405037
क्रिस गेल1424965
रोबिन उथप्‍पा2054952
दिनेश कार्तिक2354421


यह भी पढ़ें :IPL 2023 में गेंदबाजों का काल बने ये 5 बल्‍लेबाज