
विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी
विराट कोहली इस समय अपने करियर के बहुत ही खराब दौर से गुजर हैं। पिछले दो साल से उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप रहे। आपको बता दें कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। उसके बाद से अभी तक वो 75 पारियां खेल चुके हैं। लगभग सभी पारियों में वो नाकाम रहे। ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली जल्द ही रिटायरमेंट ले लेंगे। कोहली की जगह भरना नामुमकिन है लेकिन मैनेजमेंट को अब इसके बारे में सोचना चाहिए। कुछ खिलाड़ी है जो विराट कोहली की भरपाई तीनों फॉर्मेट में कर सकते हैं।
1) ईशान किशन
किशन का करियर अभी शुरू ही हुआ है लेकिन वो विराट की भरपाई फ्यूचर में कर सकते हैं। टी-20 और वनडे में अब उन्हें मौका दिया जा रहा है। अच्छा प्रदर्शन भी उन्होंने किया। अब तक टेस्ट वो नहीं खेल पाए लेकिन उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। तीसरे नंबर पर आकर किशन तीनों फॉर्मेट में कमाल दिखा सकते हैं। किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं। अगर किशन को लगातार मौका दिया जाएगा तो फिर वो परिपक्व हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने IPL को दिया अपनी सफलता का श्रेय
2) सूर्यकुमार यादव
इस खिलाड़ी के पास पूरी क्षमता है कि विराट कोहली की भरपाई कर सके। पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि सभी उनकी तारीफ करते हैं। टीम मैनेजमेंट इस समय पूरा भरोसा सूर्यकुमार यादव के ऊपर कर रहा है। अगर वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे तो फिर विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर धमाल मचा सकते हैं। टीम इंडिया के उन्होंने अभी तक 7 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाएं।
Published on:
06 Jul 2022 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
