6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली जल्द लेंगे क्रिकेट से संन्यास, ये 2 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह!

विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में वो अब अपने रिटायरमेंट के बारे में भी सोच सकते हैं। विराट कोहली के संन्यास के बाद दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनकी भरपाई कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
virat kohli retires Ishan Kishan suryakumar yadav replacement team ind

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी

विराट कोहली इस समय अपने करियर के बहुत ही खराब दौर से गुजर हैं। पिछले दो साल से उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप रहे। आपको बता दें कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। उसके बाद से अभी तक वो 75 पारियां खेल चुके हैं। लगभग सभी पारियों में वो नाकाम रहे। ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली जल्द ही रिटायरमेंट ले लेंगे। कोहली की जगह भरना नामुमकिन है लेकिन मैनेजमेंट को अब इसके बारे में सोचना चाहिए। कुछ खिलाड़ी है जो विराट कोहली की भरपाई तीनों फॉर्मेट में कर सकते हैं।


1) ईशान किशन

किशन का करियर अभी शुरू ही हुआ है लेकिन वो विराट की भरपाई फ्यूचर में कर सकते हैं। टी-20 और वनडे में अब उन्हें मौका दिया जा रहा है। अच्छा प्रदर्शन भी उन्होंने किया। अब तक टेस्ट वो नहीं खेल पाए लेकिन उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। तीसरे नंबर पर आकर किशन तीनों फॉर्मेट में कमाल दिखा सकते हैं। किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं। अगर किशन को लगातार मौका दिया जाएगा तो फिर वो परिपक्व हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने IPL को दिया अपनी सफलता का श्रेय


2) सूर्यकुमार यादव

इस खिलाड़ी के पास पूरी क्षमता है कि विराट कोहली की भरपाई कर सके। पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि सभी उनकी तारीफ करते हैं। टीम मैनेजमेंट इस समय पूरा भरोसा सूर्यकुमार यादव के ऊपर कर रहा है। अगर वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे तो फिर विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर धमाल मचा सकते हैं। टीम इंडिया के उन्होंने अभी तक 7 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारी सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Patrika पर पाएं।