
Virat kohli Instagram post: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। लेकिन कोहली ने अब एक फिलॉसॉफिकल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कोहली 'शोहरत को एक बीमारी बता रहे हैं। दरअसल यह पोस्ट उन्होंने दिग्गज अभिनेता इरफान के जन्म दिन पर शेयर किया है।
कोहली ने इरफान की फोटो का साथ लिखा, ''शोहरत की चाहत एक बीमारी है और एक दिन मैं इस बीमारी से मुक्त होना चाहूंगा। इस ख्वाहिश से फ्री होना चाहूंगा। जहां फेम कोई मायने नहीं रखता हो। जहां केवल जीवन का अनुभव करना और ठीक रहना ही काफी हो।'' कोहली ने इसके अलावा इंस्टा स्टोरी में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स का भी एक वीडियो शेयर किया।
हैंक्स ने वीडियो में कहा, ''काश मुझे पता होता कि यह भी गुजर जाएगा। आपको फिलहाल बुरा लग रहा है? आपको गुस्सा आ रहा है? क्या आपको गुस्सा आ रहा है? यह भी गुजर जाएगा। आपको बहुत अच्छा लग रहा है। आपको लगता है कि आपको सभी उत्तर मालूम हैं।''
यह भी पढ़ें - कपिल देव ने सूर्यकुमार को रिचर्ड्स, पोंटिंग, सचिन से भी महान बताया
बता दें कोहली वनडे सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने जा रहे हैं। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें - रोहित-कोहली पहुंचे गुवाहाटी, वनडे सीरीज के लिए तैयार भारत, जानें सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स
इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। इसके अलावा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बैक इंजरी से उबरने के बाद एक्शन में लौट रहे हैं।
Updated on:
09 Jan 2023 02:17 pm
Published on:
09 Jan 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
