
टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली तीन महीने पहले पिता बने। विराट और अनुष्का की बेटी तीन माह की हो गई है। इनकी बेटी का नाम वामिका है। हालांकि विराट और अनुष्का ने अभी तक बेटी का चेहरा मीडिया के सामने नहीं दिखाया। वे वामिका को मीडिया स्पॉटलाइट से दूर ही रखते हैंं। इन दिनों विराट कोहली IPL 2021 में व्यस्त चल रहे हैं। इस बीच विराट कोहली ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी बेटी को लेकर बातचीत की। विराट का कहना है कि बेटी वामिका के आने के बाद उनके जीवन में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने साक्षात्कार में वामिका के डैडी होने सहित विभिन्न विषयों पर बात की।
बेटी के जन्म के बाद आया बदलाव
विराट कोहली ने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की। जब विराट कोहली से पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनके जीवन में क्या—क्या बदलाव आए तो विराट ने कहा कि बेटी के जन्म के बाद उनकी दिनचर्या में काफी बदलाव आ गया है। उनका कहना है कि उनकी डेली रुटीन लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद चीजें काफी हद तक बदल जाती हैं। आप जिन चीजों का इस्तेमाल करते है, उससे लेकर आपकी दिनचर्या तक सब कुछ बदल जाता है।
शब्दों में नहीं बता सकते
विराट का कहना है कि आपको जब एक और जीवन की देखभाल करनी होती है तो पूरी तरह से जागरुक रहना पड़ता ह। हालांकि यह मां पर निर्भर करता है लेकिन पिता की भी जिम्मेदारी होती है। बच्चे की देखभाल करने वाले माता-पिता दोनों के लिए ही एक अलग अनुभव होता है और हम दोनों (अनुष्का शर्मा) ने ही इसका पूरी तरह से आनंद लिया है। इस अनुभव को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
जनवरी में अनुष्का ने दिया था बेटी को जन्म
बता दें कि अनुष्का ने इसी वर्ष 11 जनवरी को बेटी वामिका को जन्म दिया था। विराट का कहना है कि वामिका के आने से उनका जीवन बदल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अनुभव है जो किसी भी चीज से अलग है। इसे मैनें और अनुष्का ने महसूस किया है। जब हम अपनी बेटी को मुस्कुराते हुए देखते हैं तो जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बताना संभव नहीं है। मैं बता नहीं सकता कि हमें उस वक्त कैसा लगता है। बस इतना कह सकता हूं कि हम धन्य हो गए।
Published on:
14 Apr 2021 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
