
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दी ये चेतावनी।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज 19 अक्टूबर को अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आज के मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी। लेकिन, इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया चेताया है कि बांग्लादेश को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है, क्योंकि शाकिब अल हसन की टीम इस साल भारत को कई मुकाबलों में हरा चुकी है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है।
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीम नहीं है। उन्होंने कहा कि जब आप सिर्फ अधिक सफल टीमों पर फोकस करते हैं तो अपसेट हो ही जाता है। भारतीय टीम खुद 2007 के वर्ल्ड कप में इसी बांग्लादेश टीम के हाथों बड़े उलटफेर का शिकार हो चुकी है। हालांकि, उसके बाद भारत लगातार तीन वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हरा चुका है।
कोहली ने की शाकिब की तारीफ
विराट कोहली ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में मैंने शाकिब अल हसन खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। उनके पास गजब का कंट्रोल है। शाकिब अनुभवी गेंदबाज हैं और नई गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उन्हें बल्लेबाजों को फंसाने के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत-बांग्लादेश का आमना-सामना, जानें अब तक कौन पड़ा भारी
शाकिब ने कोहली के विकेट को बताया खास
वहीं, शाकिब अल हसन ने कहा कि विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि कोहली खास बल्लेबाज हैं। शाकिब ने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि मैं कोहली को 5 बार आउट कर सका हूं। कोहली का विकेट लेकर मुझे काफी खुशी होती है।
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह आज तोड़ सकते हैं कपिल देव का ये बड़ा रेकॉर्ड, 31 साल से है अटूट
Published on:
19 Oct 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
