
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली, पोस्ट में लिखी दिल की बात।
Virat Kohli on T20 World Cup Loss : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारने के बाद पहली बार ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात लिखी है। विराट कोहली के शब्दों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने निराश और भावुक मन से देश लौट रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर खत्म हो गया है। अब टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भारत वापस लौट रहे हैं तो कुछ सीधे न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे।
एडिलेड ओवल के मैदान पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम ने धुरंधर विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के दम पर ही 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 तो विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में टारगेट पूरा कर लिया।
विराट ने लिखा भावुक पोस्ट
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ हार से क्रिकेट प्रेमियों की तरह ही बेहद निराश हैं। उन्होंने ट्विटर पर टीम के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें सभी प्लेयर्स राष्ट्रगान के लिए खड़े दिख रहे हैं। विराट कोहली ने लिखा है कि हम अपने सपने को पूरा किए बगैर ही दिलों में निराशा लिए ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं। लेकिन, हम एक ग्रुप के रूप में कई यादगार पलों को समेटकर वापस ले जा रहे हैं। हम अब यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं।
यह भी पढ़े - वर्ल्ड कप में हारने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया आराम
'नीली जर्सी में हमेशा गर्व होता है'
इसके साथ ही विराट कोहली ने आगे लिखा है कि हमारे सभी प्रशंसकों का धन्यवाद, जो हमारा समर्थन करने बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे। इस जर्सी को पहन देश का प्रतिनिधित्व करने पर हमेशा गर्व होता है। बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में जमकर रन बरसाए हैं। उन्होंने कुल 6 पारी में 296 रन बनाए, जिसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े - टी20 टीम में नहीं दिखेंगे रोहित और विराट, बीसीसीआई लेने जा रहा बड़ा फैसला
Published on:
11 Nov 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
