
नई दिल्ली : विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दोनों देश के बड़े सेलिब्रिटी हैं और अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए कहीं न कहीं निकल पड़ते हैं। इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग इतनी मजबूत है कि इन्हें विरुष्का भी कहा जाता है। एक बार फिर विराट कोहली को जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज से आराम मिला, वह दोनों क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहीं निकल पड़े हैं। विराट ने इसकी तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है।
तस्वीर डालते ही हुई वायरल
विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आज ही अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर डाली है और यह तस्वीर डालते ही वायरल हो गई। नौ घंटे के भीतर इस पर 36 लाख लाइक्स और लगभग 18 हजार कमेंट्स आ गए। इस तसवीर में विराट और अनुष्का मुस्कुराते दिख रहे हैं। जहां वह दोनों खड़े हैं, उसके पीछे एक पहाड़ तथा झील नजर आ रही है। यहां का नजारा काफी खूबसूरत है।
Updated on:
25 Oct 2019 09:05 pm
Published on:
25 Oct 2019 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
