6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली को लेकर BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे वापसी

Virat Kohli Comeback: वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद से टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने काफी कम मैच खेले हैं। जबकि टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले उनकी आईपीएल 2024 में वापसी जरूरी है। इसी को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है।

2 min read
Google source verification
virat_kohli.jpg

Virat Kohli Comeback in IPL 2024: वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद से टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने काफी कम मैच खेले हैं। जबकि टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले उनकी आईपीएल 2024 में उनकी वापसी जरूरी है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोहली इंग्लैंड में हैं। हालांकि वह अगले हफ्ते आरसीबी कैंप से जुड़ सकते हैं। ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या विराट कोहली आईपीएल के 17वें सीजन में खेलेंगे? इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है।


दरअसल, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इनसाइडस्पोर्ट ने बताया कि जहां तक हमें पता है, विराट कोहली आईपीएल 2024 खेलेंगे, लेकिन वे कब टीम से जुड़ेंगे ये उन पर और उनकी फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है। फिलहाल वह ब्रेक पर हैं। निश्चित रूप से, आईपीएल 2024 सभी खिलाड़ियों के चयन में एक बड़ी भूमिका अदा करेगा।

19 मार्च को जुड़ सकते हैं आरसीबी के कैंप से

बता दें कि विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्‍ट सीरीज से निजी कारणों का हवाला देते हुए ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्‍होंने खुद ही सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने दूसरे बच्चे अकाय कोहली के जन्म की जानकारी दी। वह अभी भी अपने परिवार के साथ यूके में हैं। वह अगले सप्ताह 19 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी के कैंप में शामिल हो सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल अहम

जून में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड 2024 के लिहाज से विराट कोहली का आईपीएल 2024 खेलना बेहद महत्‍वपूर्ण है। अगर पूर्व भारतीय कप्तान इस आईसीसी इंवेंट में खेलना चाहते हैं तो 17वें आईपीएल सीजन में खेलना ही होगा। वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद से वह टीम इंडिया के लिए बहुत कम मैच खेले हैं। ऐसे में फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें : WPL 2024: रोमांचक मोड़ पर पहुंची प्लेऑफ की जंग, तीसरे स्‍थान के लिए कड़ी टक्कर