25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत, गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड

विराट कोहली ने इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इच्‍छा जताई है, जिसके बाद बीसीसीआई समेत दुनिया भर के क्रिकेटर उन्‍हें मनाने में लगे हुए हैं। अब सवाल ये कि अगर कोहली संन्‍यास लेते हैं तो उनकी जगह किसको मौका मिल सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 11, 2025

Virat Kohli

इंग्‍लैंड दौरे पर महत्‍वपूर्ण टेस्‍ट सीरीज से पहले विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का मुद्दा सुर्खियों में है। देसी हो या विदेशी सभी पूर्व क्रिकेटर उन्‍हें मनाने में जुटे हुए हैं। अब सवाल ये है कि अगर कोहली टेस्ट से संन्यास लेते है तो उनकी जगह कौन लेगा? ऐसे में उनकी जगह किसी अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी, जिसे अजिंक्य रहाणे भर सकते हैं। जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाला मुंबई का ये बल्लेबाज पिछले करीब दो साल से चयनकर्ताओं की योजना से बाहर है। हालांकि, यह देखते हुए कि भारत रोहित और संभवतः विराट के बिना इंग्लैंड जाएगा और टीम को मध्यक्रम में एक अनुभवी बल्लेबाज की आवश्‍यकता होगी। उनको फिर से मौका मिल सकता है।

भारत को रहाणे की जरूरत क्‍यों?

रहाणे यकीनन सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अभी भी भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। लगभग दो साल से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद मुंबई के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली के जाने के बाद भारत जिस मध्यक्रम की तलाश कर रहा है, वह एक स्थिर विकल्प हो सकता है।

अजिंक्‍य का टेस्‍ट करियर

बता दें कि अजिंक्‍य रहाणे को 85 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हैं। उन्‍होंने इन मैचों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 12 शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं। वहीं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 201 मैचों में 14,000 रन हैं और उनका औसत 45.16 है। जबकि इंग्लैंड में रहाणे ने 31 पारियों में 864 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्‍हें काउंटी खेलने का भी अनुभव प्राप्‍त है।

शानदार फॉर्म में हैं रहाणे

रहाणे के फॉर्म की बात करें तो मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में कुछ बेहतरीन और लगातार प्रदर्शन किए हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रणजी ट्रॉफी में, वह 9 मैचों में 35.92 की औसत से 467 रन बनाने में सफल रहे। उनका शानदार फॉर्म आईपीएल 2025 में भी जारी रहा। केकेआर के कप्तान टीम के सबसे लगातार बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 37.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं।

रहाणे की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया को गाबा में दी थी मात

बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। रहाणे की कप्तानी में ही भारत ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में तीन विकेट से ऐतिहासिक मात दी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर 32 साल बाद किसी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।