26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली का साथी खिलाड़ी करेगा IPL में अंपायरिंग, कभी साथ जिताया था वर्ल्ड कप

IPL 2025: 2008 में अंडर-19 विश्व कप टीम में विराट कोहली के साथ रहे तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में बतौर अंपायर नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स का नेतृत्व अनुभवी अजिंक्य रहाणे करेंगे। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली भी इस सीजन अपने बल्ले का कमाल दिखा आरसीबी के खिताबी सूखे को समाप्त करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। वही, इस सीजन विराट कोहली का साथी भी मैदान पर नजर आने वाला है। वह बल्ले से नहीं बल्कि अंपायरिंग करते हुए दिखाई देगा।

हम बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की, जोकि आईपीएल में अंपायरिंग करेंगे। 35 साल के तन्मय खिलाड़ी के बाद अब अंपायरिंग में हाथ आजमाने जा रहे हैं।। तन्मय आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को बीसीसीआई से झटका, इस खास मांग को किया खारिज

विराट कोहली संग जिताया था वर्ल्ड कप

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। इस टीम में तन्मय श्रीवास्त भी थे, जिन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर-3 पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए थे। तब टूर्नामेंट में तन्मय सबसे ज्यादा रन (262 रन) बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालाकि तन्मय को भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन आईपीएल के 2008 और 2009 संस्करण में पंजाब किंग्स ( तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए कुल 7 मैच खेले थे। उन्होंने 2020 में 30 वर्ष की उम्र में संन्यास ले लिया था और अब वे बीसीसीआई की क्वालीफाई अंपायर हैं। अब तन्मय श्रीवास्तव की आईपीएल 2025 में अंपायर की भूमिका में होंगे।

अंपायरिंग का किया कोर्स

तन्मय ने 2 वर्ष तक अंपायरिंग का लेवल-2 कोर्स किया। वह घरेलू क्रिकेट में अंपायर की भूमिका निभाने लगे। बीसीसीआई की ओर से उन्हें उन्हें फास्ट ट्रैक आईपीएल के तौर पर चयन किया गया है। हालाकि उन्हें ऑनफील्ड अंपायारिंग की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान यूपीसीए ने ट्वीट कर किया है। तन्मय ने बताया कि अंपायरिंग की पढ़ाई बेहद मुश्किल है। रातभर जागना पड़ता है। नियमों को समझने के लिए बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 200 से ज्‍यादा विकेट ले चुके इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक सभी क्रिकेट फॉर्मेट से लिया संन्‍यास