
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag ) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) की तारीफ की है। सहवाग ने कहा है कि धोनी की कप्तानी में हर योग्य खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके मिले हैं। उस वक्त टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिया करता था।
क्या कहा सहवाग ने ?
- सहवाग ने ये बात केएल राहुल के संदर्भ में कही है। सहवाग ने कहा है, "अगर लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार विफल रहता है तो मौजूदा भारतीय टीम प्रबंधन उनका स्थान बदलने की कोशिश करेगा। हालांकि धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था, जो जानते थे कि खिलाड़ियों का ऐसे हालात में समर्थन करना कितना अहम होता है क्योंकि वह खुद इस मुश्किल दौर से गुजरे थे।"
- सहवाग ने कहा कि जब धोनी कप्तान थे तो टीम चयन में थोड़ी स्पष्टता रहती थी। उन्होंने कहा, जब एम एस धोनी कप्तान थे तो बल्लेबाजी इकाई में हर खिलाड़ी के स्थान के संबंध में काफी स्पष्टता रहती थी। वह प्रतिभा का पारखी थे और उन्होंने उन खिलाड़ियों को पहचाना जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जा रहे हैं।
Updated on:
21 Jan 2020 11:57 am
Published on:
21 Jan 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
