
Joe Denly has played for the KKR team
Vitality Blast: इंग्लैंड में चल रहे विटालिटी ब्लास्ट (Vitality Blast) टूर्नामेंट में एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। केंट और मिडिलसेक्स के बीच खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में केंट की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए केंट की टीम ने अपने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। 16 जून को मिडलसेक्स और केंट इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट मैच हुआ।
इस खेल में केंट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस लीग में जहां कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में भी खेल चुके हैं, वहीं टी20 ब्लास्ट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच रहे हैं। वहीं केंट टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए जो डेनली ने 73 रन की तूफानी पारी खेली। सोशल मीडिया पर जो डेनली की इस शानदार पारी की क्लिप भी काफी लोकप्रिय हो रही है। आपको बता दें कि टी20 ब्लास्ट में अब तक कई रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं।
जो डेनली की धमाकेदार पारी
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो डेनली ने मिडिलसेक्स बनाम केंट टी20 ब्लास्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 73 रन बनाए। मिडिलसेक्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए, जो डेनली ने केवल 37 गेंदों में 73 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। जो डेनली की पारी में बाउंड्री से आए रनों की बात करें तो उन्होंने 9 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए. केंट टीम ने जो डेनली की पारी से निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनाए, जिसमें 73 रन का योगदान रहा।
केकेआर की टीम में ले चुके हैं हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे, हालांकि उन्हें काम अवसर प्राप्त हुए हैं। इसमें इंग्लिश टीम के जो डेनली का भी शामिल है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के लिए 2019 में आईपीएल डेब्यू करने के बावजूद केकेआर की टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं किया और उन्हें टीम हिस्सा नहीं बनाया गया। केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी की प्रतिभा को नजरअंदाज किया और अब वह डेनाली टी20 ब्लास्ट में अपने बल्ले से तहलका मचा रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
