
राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया UAE पहुंच गई है। कुछ दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई थी। हेड कोच राहुल द्रविड़ का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसका मतलब साफ है कि वो शायद अब टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ भारत का पहला मुकाबला होगा। इतनी जल्दी उनका रिकवर होना बहुत ही मुश्किल है। इसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि अब एशिया कप में टीम की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को मिलेगी। अब कुछ ऐसा ही सुनाई भी दे रहा है। Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार अब एशिया कप में टीम इंडिया के साथ कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण जुड़ेंगे। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है। BCCI ने अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।
28 अगस्त को पहला मुकाबला
भारत का पहला मकुाबला 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि द्रविड़ भारत के शुरूआती मैच के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे। मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद ही वो यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। अब देखना होगा कि इस पर आगे क्या फैसला लिया जाएगा।
राहुल द्रविड़ को फिलहाल आइसोलेशन में भेजा गया है। क्रिकेट इतिहासकार और बायोग्राफी राइटर बोरिया मजूमदार ने ट्वीट के जरिए कहा था कि, लगभग हर दौरे में कोई न कोई वायरस के संक्रमण में आ रहा है। यह पैंडेमिक है। राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव पाये गए हैं। अब मान लेना चाहिए कि यह वायरस स्पष्ट रूप से कहीं नहीं जा रहा और आगे भी हमें परेशान करता रहेगा।
यह भी पढ़ें- अंतिम 5 वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
लक्ष्मण को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
वीवीएस लक्ष्मण पहले भी कई दौरों पर हेड कोच बनकर गए है। शुरूआत उन्होंने आयरलैंड दौरे से की थी। अब भारत की दो टीमें बन चुकी है। कई दौरों पर बी टीम को भेजा जा रहा है। सीनियर खिलाड़ियों को इस वजह से आराम मिल जा रहा है। इसके तरत हेड कोच को भी बदला जा रहा है। वीवीएस लक्ष्मण ने अभी तक एक कोच के तौर पर अच्छा काम किया है। अगर उन्हें एशिया कप के लिए हेड कोच बनाया जाएगा तो फिर टीम इंडिया को जरूर फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे
Published on:
24 Aug 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
