9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: इंग्‍लैंड दौरे पर क्या वीवीएस लक्ष्‍मण निभाएंगे हेड कोच की भूमिका? गौतम गंभीर की वापसी पर आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG Test Series: गौतम गंभीर मां की तबीयत खराब होने के चलते स्‍वदेश लौट आए हैं। इसी बीच वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के साथ देखा गया। क्‍या इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे? इस पर एक अहम रिपोर्ट सामने आई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 16, 2025

IND vs ENG Test Series

IND vs ENG Test Series: अभ्‍यास करती भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England Test Series: इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के चलते गौतम गंभीर स्‍वदेश लौट आए हैं। इसी बीच भारत बनाम भारत ए इंट्रा स्‍क्‍वॉड मैच के दौरान वीवीएस लक्ष्मण को पिछले दो दिनों से भारतीय टीम के साथ और उसके आसपास देखा गया। सवाल ये है कि क्‍या इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे? इस पर रिपोर्ट आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लक्ष्‍मण को कोई आधिकारिक तौर पर कोई जिम्‍मेदारी नहीं सौंपी है। इसके साथ ही गौतम गंभीर की वापसी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

एक-दो दिन में इंग्लैंड छोड़ सकते हैं लक्ष्‍मण

वीवीएस लक्ष्‍मण लाल गेंद वाले क्रिकेट के विशेषज्ञ और आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़े व्यक्ति के रूप में भारतीय क्रिकेट की प्रणाली का एक अहम हिस्सा हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के स्‍वदेश लौटने पर लक्ष्‍मण को वहां टीम के साथ देखा गया, जिसके बाद कयासो का दौर शुरू हो गया। खबर है कि संभवतः एक या दो दिन के भीतर वह इंग्लैंड छोड़ सकते हैं। ।

भारतीय टीम के साथ किसी असाइनमेंट पर नहीं लक्ष्‍मण

क्रिकबज की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि लक्ष्‍मण भारतीय टीम के साथ किसी असाइनमेंट पर नहीं, बल्कि अन्य उद्देश्य से वहां गए हैं। वह लुसाने से लंदन गए थे।

एक अन्य सूत्र ने कहा कि लक्ष्य इंग्लैंड में जीतना है और उन्होंने वहां मौजूद कोचों और चयनकर्ताओं से बात की होगी और शायद इंट्रा-स्क्वाड मैच में भी शामिल हुए होंगे। लेकिन इस टीम के साथ उनकी कोई आधिकारिक भूमिका नहीं है।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

'बस लड़कों के साथ समय बिताने के लिए लंदन में रुके'

रिपोर्ट में एक अन्य सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वह स्विट्जरलैंड गए और बस लड़कों के साथ समय बिताने के लिए लंदन में रुके। यह हमेशा उनकी योजना का हिस्सा था। पता चला है कि लक्ष्मण एक कॉन्फ्रेंस के लिए स्विट्जरलैंड गए थे। लेकिन टिप्पणी के लिए भेजे गए संदेश का लक्ष्मण ने कोई जवाब नहीं दिया।

लंदन में भारतीय टीम के साथ लक्ष्मण की मौजूदगी ने कुछ उत्सुकता पैदा की है, क्योंकि यह मुख्य कोच गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में हुआ, जो हाल ही में अस्पताल में भर्ती अपनी मां की देखभाल के लिए दिल्ली लौट आए हैं।

गंभीर की मां अभी भी आईसीयू में

रिपोर्ट में गंभीर के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है‍ कि वह पहले टेस्ट से पहले निश्चित रूप से टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने अपनी मां की हालत के बारे में डॉक्टरों से सलाह ली है, जिसमें सुधार हुआ है, हालांकि वह अभी भी आईसीयू में हैं। लेकिन वह जल्द ही वापसी की योजना बनाएंगे।

पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। बेकेनहैम में इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच पूरा करने वाली भारतीय टीम 16 जून को एक दिन की छुट्टी लेगी और 17 तारीख को लीड्स के लिए रवाना होगी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग